Thursday, July 21, 2016

वृक्ष धरती का आभूषणः मोहम्मद ईकबाल वन महोत्सव के तहत संघन वृक्षारोपण

वृक्ष धरती का आभूषणः मोहम्मद ईकबाल
वन महोत्सव के तहत संघन वृक्षारोपण
जैतारण- पाली --आई.बी.खांन

राज्य सरकार के द्वारा चलाये गये वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जैतारण नगर सहित ग्रामीण अंचलो में विभिन्न विभागो के अधिकारीयो एवं समाजसेवी संस्थाओ के पदाधिकारीयो ने जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण को बनाये रखने तथा वृक्षो की समय समय पर देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
 जैतारण पंचायत समिति के कावलिया ग्राम पंचायत स्थित अटल सेवा केन्द्र में तहसीलदार मोहम्मद ईकबाल,विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड,प्रधान रसालकंवर,आनन्दपुरकालू थानाधिकारी प्रेमसिंह परिहार,समाजसेवी दातारसिंह आकोदिया की अगुवाई में वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मोहम्मद ईकबाल ने कहा कि वृक्ष अनमोल है। इनकी रक्षा करना हमारा परम कत्र्तव्य है।विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड ने कहा कि पर्यावरण ही धरती का आभूषण है। हम सबको मिलकर वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लेना चाहिये। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जैतारण के लाम्बिया,बेडकला,सांगावास,आगेवा,निमाज इत्यादि गांवो में भी वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियो ने वृक्षारोपण किया। जैतारण में विनायक विहार में समाजसेवी भागीरथ सोनी,रामनिवास भाटी इत्यादि लोगो ने संघन वृक्षारोपण किया। बेडकला ग्राम के विधालय में बेडकला सरपंच तुलछाराम सीरवी की अगुवाई में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच सीरवी ने उपस्थित बालक बालिकाओ से आव्हान किया की वे अपने नाम का एक एक पौधा लगाकर उनकी विधालय में पढाई पूर्ण होने तक देखभाल करने का संकल्प ले। उन्होने कहा कि यदि विधार्थी उनकी नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी लेगे तो एक दिन वो वृक्ष बडा होकर न केवल छाव देगे बल्कि विधार्थी के रूप में लगाया गया यह पौधा वर्षो तक याद दिलाता रहेगा की हम इस विधालय में कभी पौधा लगाया जो आज वटवृक्ष बन गया है।  9413063300