Wednesday, May 3, 2017

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के जन्मदिवस पर किया रक्तदान


जैतारण-जयपुर-आईबीखांन
राष्टीय कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 68 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में बुधवार को सहयोग सेवा समिति,राजस्थान के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 101 लोगो ने इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया।

 जयपुर में आयोजित जननायक के जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में रक्तदान के इस शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेठी के महासचिव वैभव गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की जबकि शिविर में पूर्व केन्द्रिय मंत्री लालचंद कटारिया,युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना,जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास,युवा नेता मनीष यादव, सहयोग सेवा समिति के अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेसी नेता महेन्द्र गहलोत जैतारण भी शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदान करने वाले उत्साहित युवाओ की हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगो एवं सहयोग सेवा समिति,जयपुर के राजस्थान भर के सदस्यो ने जननायक के जन्मदिवस पर आगे भी इसी प्रकार के जीवनदान देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने की शपथ ली। इस अवसर पर समिति के सदस्य किशन सैनी,मीठालाल बागवान,नरेश सैनी,पारस जैन,नरेन्द्र गोयल,सुरेशलाल,बाबूलाल सैनी,पूर्णशर्मा,अभिषेक सैनी,संजय शर्मा सहित सर्व समाज के लोगो ने भाग लिया।9413063300