जयपुर और सीकर के बीच मुकाबला टाई
राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता
जैतारण- पाली: आई.बी.खांन
जैतारण स्थित राजकिय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय के तत्वाधान में चल रही 61 वी राज्य स्तरीय 6 दिवसीय 19 वर्षीय छात्रा हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को विभिन्न लीग एवं सुपरलीग मैच खेले गए।
प्रधानाचार्य रामरतन चैधरी के निर्देशन में चल रही प्रतियोगिता में जिले के करीब 8 दर्जन शारीरिक शिक्षक कमान संभाले हुए है।
शुक्रवार को विभिन्न खेल मैदानो में विभिन्न जिलो की टीमो के बीच पहले लीग मैच खेले गये। खेल प्रतियोगिता से जुडे बाबूलाल ढाका ने बताया कि प्रातः काल लीग मैच खेले गये। दोपहर बाद सुपरलीग मैचो में नागौर एवं दौसा के बीच हुए मैच में नागौर की टीम विजय रही। इसी प्रकार अजमेर एवं खेल अकादमी अजमेर के बीच हुए रोचक मुकाबले में खेल अकादमी विजय रही। जबकि जयपुर एवं सीकर के बीच लगभग एक घंटे तक हुए कडे रोचक मैच में दोनो को दो अंक मिलने पर इस मैच को टाई घोषित किया गया। प्रतियोगिता के चैथे दिन शनिवार को फिर विभिन्न टीमो के बीच मैच खेले जाएगे। जैतारण में चल रही राज्य स्तरीय इस हाॅकी प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 25 टीमे भाग ले रही है।
राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता
जैतारण- पाली: आई.बी.खांन
जैतारण स्थित राजकिय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय के तत्वाधान में चल रही 61 वी राज्य स्तरीय 6 दिवसीय 19 वर्षीय छात्रा हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को विभिन्न लीग एवं सुपरलीग मैच खेले गए।
प्रधानाचार्य रामरतन चैधरी के निर्देशन में चल रही प्रतियोगिता में जिले के करीब 8 दर्जन शारीरिक शिक्षक कमान संभाले हुए है।
शुक्रवार को विभिन्न खेल मैदानो में विभिन्न जिलो की टीमो के बीच पहले लीग मैच खेले गये। खेल प्रतियोगिता से जुडे बाबूलाल ढाका ने बताया कि प्रातः काल लीग मैच खेले गये। दोपहर बाद सुपरलीग मैचो में नागौर एवं दौसा के बीच हुए मैच में नागौर की टीम विजय रही। इसी प्रकार अजमेर एवं खेल अकादमी अजमेर के बीच हुए रोचक मुकाबले में खेल अकादमी विजय रही। जबकि जयपुर एवं सीकर के बीच लगभग एक घंटे तक हुए कडे रोचक मैच में दोनो को दो अंक मिलने पर इस मैच को टाई घोषित किया गया। प्रतियोगिता के चैथे दिन शनिवार को फिर विभिन्न टीमो के बीच मैच खेले जाएगे। जैतारण में चल रही राज्य स्तरीय इस हाॅकी प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 25 टीमे भाग ले रही है।