Friday, September 16, 2016

jaitaran hakhi

जयपुर और सीकर के बीच मुकाबला टाई
राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता
 जैतारण- पाली: आई.बी.खांन
 जैतारण स्थित राजकिय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय के तत्वाधान में चल रही 61 वी राज्य स्तरीय 6 दिवसीय 19 वर्षीय छात्रा हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को विभिन्न लीग एवं सुपरलीग मैच खेले गए।
 प्रधानाचार्य रामरतन चैधरी के निर्देशन में चल रही प्रतियोगिता में जिले के करीब 8 दर्जन शारीरिक शिक्षक कमान संभाले हुए है।
 शुक्रवार को विभिन्न खेल मैदानो में विभिन्न जिलो की टीमो के बीच पहले लीग मैच खेले गये। खेल प्रतियोगिता से जुडे बाबूलाल ढाका ने बताया कि प्रातः काल लीग मैच खेले गये। दोपहर बाद सुपरलीग मैचो में नागौर एवं दौसा के बीच हुए मैच में नागौर की टीम विजय रही। इसी प्रकार अजमेर एवं खेल अकादमी अजमेर के बीच हुए रोचक मुकाबले में खेल अकादमी विजय रही। जबकि जयपुर एवं सीकर के बीच लगभग एक घंटे तक हुए कडे रोचक मैच में दोनो को दो अंक मिलने पर इस मैच को टाई घोषित किया गया। प्रतियोगिता के चैथे दिन शनिवार को फिर विभिन्न टीमो के बीच मैच खेले जाएगे। जैतारण में चल रही राज्य स्तरीय इस हाॅकी प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 25 टीमे भाग ले रही है।

आखिर कब सुधरेगी शहर की सफाई व्यवस्था जैतारण-पाली...आई.बी.खांन जैतारण नगरपालिका प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण शहर में इन दिनो जगह जगह गंदगी का सामाज्य व्याप्त है। नगरपालिका के द्वारा शहर के कई भागो की नियमित सफाई नही करवाने के कारण शहरवासी गंदगी से परेशान है। जैतारण नगरपालिका के कुल 20 वार्डो में से कुछ ही वार्ड ऐसे है जहां नियमित सफाई होती है अलबता कई वार्डो में तो सफाई कर्मचारीयो के सप्ताह में एकबार भी दिदार नही होते है। पिछले दिनो शहर में हुई बरसात के कारण कई इलाको में आज भी बरसाती पानी जमा होने एवं बरसाती पानी की निकासी नही होने के कारण यह पानी जमा है जहां इनसे मच्छर आदि पनपने लगे है लेकिन पालिका द्वारा ऐसे स्थानो की सफाई नही करवाने के कारण वहां लोगो का रहना भी मुहाल हो रखा है। शहर के मुख्य प्राईवेट बस स्टेण्ड से अन्नपूर्णा नगर जाने वाले मार्ग पर बने नाले की समय पर सफाई नही होने के कारण यह नाला जगह जगह गंद पानी से अवरूद्व हो रखा है। कुछ ऐसे ही हालात शहर के नयापुरा स्थित बडे नाले का हो रखा है जहां उचित सफाई नही करवाने के कारण यह नाला भी अवरूद्व पडा है। इस मौहले के लोगो का कहना है नगरपालिका प्रशासन को इसकी सफाई करवाने की बार बार फरियाद करने के बावजूद इसकी साफ सफाई नही करवाई जा रही है ऐसे में नाले के आस पास रहने वाले लोगो को नारकिय जीवन जीना पड रहा है। नही होता छिडकाव जिला प्रशासन के द्वारा मौसमी बीमारीयो की संभावनाओ को लेकर शहर के नालो एवं नालियो के आस पास डी डी टी पाउडर एवं फिनायल छिडकाव के निर्देश दिये जाने के बावजूद पालिका प्रशासन के द्वारा न तो डी डी टी और न ही फिनायल का छिडकाव करवाया जा रहा है। जगह जगह गंदे पानी के एकत्रित होने के कारण वहां मच्छर पैदा हो गये जहां मच्छर रात में लोगो की नीद हराम कर रहे है मगर पालिका इनके नियत्रंण पर ध्यान नही दे रही है। पालिका के पास डी डी टी एवं फिनायल होने के बावजूद इनका छिडकाव नही करवाया जा रहा है।

आखिर कब सुधरेगी
शहर की सफाई व्यवस्था
 जैतारण-पाली...आई.बी.खांन
जैतारण नगरपालिका प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण शहर में इन दिनो जगह जगह गंदगी का सामाज्य व्याप्त है। नगरपालिका के द्वारा शहर के कई भागो की नियमित सफाई नही करवाने के कारण शहरवासी गंदगी से परेशान है।
 जैतारण नगरपालिका के कुल 20 वार्डो में से कुछ ही वार्ड ऐसे है जहां नियमित सफाई होती है अलबता कई वार्डो में तो सफाई कर्मचारीयो के सप्ताह में एकबार भी दिदार नही होते है। पिछले दिनो शहर में हुई बरसात के कारण कई इलाको में आज भी बरसाती पानी जमा होने एवं बरसाती पानी की निकासी नही होने के कारण यह पानी जमा है जहां इनसे मच्छर आदि पनपने लगे है लेकिन पालिका द्वारा ऐसे स्थानो की सफाई नही करवाने के कारण वहां लोगो का रहना भी मुहाल हो रखा है। शहर के मुख्य प्राईवेट बस स्टेण्ड से अन्नपूर्णा नगर जाने वाले मार्ग पर बने नाले की समय पर सफाई नही होने के कारण यह नाला जगह जगह गंद पानी से अवरूद्व हो रखा है। कुछ ऐसे ही हालात शहर के नयापुरा स्थित बडे नाले का हो रखा है जहां उचित सफाई नही करवाने के कारण यह नाला भी अवरूद्व पडा है। इस मौहले के लोगो का कहना है नगरपालिका प्रशासन को इसकी सफाई करवाने की बार बार फरियाद करने के बावजूद इसकी साफ सफाई नही करवाई जा रही है ऐसे में नाले के आस पास रहने वाले लोगो को नारकिय जीवन जीना पड रहा है।

नही होता छिडकाव
जिला प्रशासन के द्वारा मौसमी बीमारीयो की संभावनाओ को लेकर शहर के नालो एवं नालियो के आस पास डी डी टी पाउडर एवं फिनायल छिडकाव के निर्देश दिये जाने के बावजूद पालिका प्रशासन के द्वारा न तो डी डी टी और न ही फिनायल का छिडकाव करवाया जा रहा है। जगह जगह गंदे पानी के एकत्रित होने के कारण वहां मच्छर पैदा हो गये जहां मच्छर रात में लोगो की नीद हराम कर रहे है मगर पालिका इनके नियत्रंण पर ध्यान नही दे रही है। पालिका के पास डी डी टी एवं फिनायल होने के बावजूद इनका छिडकाव नही करवाया जा रहा है।

Thursday, July 21, 2016

वृक्ष धरती का आभूषणः मोहम्मद ईकबाल वन महोत्सव के तहत संघन वृक्षारोपण

वृक्ष धरती का आभूषणः मोहम्मद ईकबाल
वन महोत्सव के तहत संघन वृक्षारोपण
जैतारण- पाली --आई.बी.खांन

राज्य सरकार के द्वारा चलाये गये वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जैतारण नगर सहित ग्रामीण अंचलो में विभिन्न विभागो के अधिकारीयो एवं समाजसेवी संस्थाओ के पदाधिकारीयो ने जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण को बनाये रखने तथा वृक्षो की समय समय पर देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
 जैतारण पंचायत समिति के कावलिया ग्राम पंचायत स्थित अटल सेवा केन्द्र में तहसीलदार मोहम्मद ईकबाल,विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड,प्रधान रसालकंवर,आनन्दपुरकालू थानाधिकारी प्रेमसिंह परिहार,समाजसेवी दातारसिंह आकोदिया की अगुवाई में वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मोहम्मद ईकबाल ने कहा कि वृक्ष अनमोल है। इनकी रक्षा करना हमारा परम कत्र्तव्य है।विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड ने कहा कि पर्यावरण ही धरती का आभूषण है। हम सबको मिलकर वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लेना चाहिये। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जैतारण के लाम्बिया,बेडकला,सांगावास,आगेवा,निमाज इत्यादि गांवो में भी वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियो ने वृक्षारोपण किया। जैतारण में विनायक विहार में समाजसेवी भागीरथ सोनी,रामनिवास भाटी इत्यादि लोगो ने संघन वृक्षारोपण किया। बेडकला ग्राम के विधालय में बेडकला सरपंच तुलछाराम सीरवी की अगुवाई में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच सीरवी ने उपस्थित बालक बालिकाओ से आव्हान किया की वे अपने नाम का एक एक पौधा लगाकर उनकी विधालय में पढाई पूर्ण होने तक देखभाल करने का संकल्प ले। उन्होने कहा कि यदि विधार्थी उनकी नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी लेगे तो एक दिन वो वृक्ष बडा होकर न केवल छाव देगे बल्कि विधार्थी के रूप में लगाया गया यह पौधा वर्षो तक याद दिलाता रहेगा की हम इस विधालय में कभी पौधा लगाया जो आज वटवृक्ष बन गया है।  9413063300