आखिर कब सुधरेगी
शहर की सफाई व्यवस्था
जैतारण-पाली...आई.बी.खांन
जैतारण नगरपालिका प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण शहर में इन दिनो जगह जगह गंदगी का सामाज्य व्याप्त है। नगरपालिका के द्वारा शहर के कई भागो की नियमित सफाई नही करवाने के कारण शहरवासी गंदगी से परेशान है।
जैतारण नगरपालिका के कुल 20 वार्डो में से कुछ ही वार्ड ऐसे है जहां नियमित सफाई होती है अलबता कई वार्डो में तो सफाई कर्मचारीयो के सप्ताह में एकबार भी दिदार नही होते है। पिछले दिनो शहर में हुई बरसात के कारण कई इलाको में आज भी बरसाती पानी जमा होने एवं बरसाती पानी की निकासी नही होने के कारण यह पानी जमा है जहां इनसे मच्छर आदि पनपने लगे है लेकिन पालिका द्वारा ऐसे स्थानो की सफाई नही करवाने के कारण वहां लोगो का रहना भी मुहाल हो रखा है। शहर के मुख्य प्राईवेट बस स्टेण्ड से अन्नपूर्णा नगर जाने वाले मार्ग पर बने नाले की समय पर सफाई नही होने के कारण यह नाला जगह जगह गंद पानी से अवरूद्व हो रखा है। कुछ ऐसे ही हालात शहर के नयापुरा स्थित बडे नाले का हो रखा है जहां उचित सफाई नही करवाने के कारण यह नाला भी अवरूद्व पडा है। इस मौहले के लोगो का कहना है नगरपालिका प्रशासन को इसकी सफाई करवाने की बार बार फरियाद करने के बावजूद इसकी साफ सफाई नही करवाई जा रही है ऐसे में नाले के आस पास रहने वाले लोगो को नारकिय जीवन जीना पड रहा है।
नही होता छिडकाव
जिला प्रशासन के द्वारा मौसमी बीमारीयो की संभावनाओ को लेकर शहर के नालो एवं नालियो के आस पास डी डी टी पाउडर एवं फिनायल छिडकाव के निर्देश दिये जाने के बावजूद पालिका प्रशासन के द्वारा न तो डी डी टी और न ही फिनायल का छिडकाव करवाया जा रहा है। जगह जगह गंदे पानी के एकत्रित होने के कारण वहां मच्छर पैदा हो गये जहां मच्छर रात में लोगो की नीद हराम कर रहे है मगर पालिका इनके नियत्रंण पर ध्यान नही दे रही है। पालिका के पास डी डी टी एवं फिनायल होने के बावजूद इनका छिडकाव नही करवाया जा रहा है।

जैतारण-पाली...आई.बी.खांन
जैतारण नगरपालिका प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण शहर में इन दिनो जगह जगह गंदगी का सामाज्य व्याप्त है। नगरपालिका के द्वारा शहर के कई भागो की नियमित सफाई नही करवाने के कारण शहरवासी गंदगी से परेशान है।
जैतारण नगरपालिका के कुल 20 वार्डो में से कुछ ही वार्ड ऐसे है जहां नियमित सफाई होती है अलबता कई वार्डो में तो सफाई कर्मचारीयो के सप्ताह में एकबार भी दिदार नही होते है। पिछले दिनो शहर में हुई बरसात के कारण कई इलाको में आज भी बरसाती पानी जमा होने एवं बरसाती पानी की निकासी नही होने के कारण यह पानी जमा है जहां इनसे मच्छर आदि पनपने लगे है लेकिन पालिका द्वारा ऐसे स्थानो की सफाई नही करवाने के कारण वहां लोगो का रहना भी मुहाल हो रखा है। शहर के मुख्य प्राईवेट बस स्टेण्ड से अन्नपूर्णा नगर जाने वाले मार्ग पर बने नाले की समय पर सफाई नही होने के कारण यह नाला जगह जगह गंद पानी से अवरूद्व हो रखा है। कुछ ऐसे ही हालात शहर के नयापुरा स्थित बडे नाले का हो रखा है जहां उचित सफाई नही करवाने के कारण यह नाला भी अवरूद्व पडा है। इस मौहले के लोगो का कहना है नगरपालिका प्रशासन को इसकी सफाई करवाने की बार बार फरियाद करने के बावजूद इसकी साफ सफाई नही करवाई जा रही है ऐसे में नाले के आस पास रहने वाले लोगो को नारकिय जीवन जीना पड रहा है।
नही होता छिडकाव
जिला प्रशासन के द्वारा मौसमी बीमारीयो की संभावनाओ को लेकर शहर के नालो एवं नालियो के आस पास डी डी टी पाउडर एवं फिनायल छिडकाव के निर्देश दिये जाने के बावजूद पालिका प्रशासन के द्वारा न तो डी डी टी और न ही फिनायल का छिडकाव करवाया जा रहा है। जगह जगह गंदे पानी के एकत्रित होने के कारण वहां मच्छर पैदा हो गये जहां मच्छर रात में लोगो की नीद हराम कर रहे है मगर पालिका इनके नियत्रंण पर ध्यान नही दे रही है। पालिका के पास डी डी टी एवं फिनायल होने के बावजूद इनका छिडकाव नही करवाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment